रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने लाइव आकर ऑन-एयर दिया अपना इस्तीफा

  • 0:33
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2022
क रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने अंतिम प्रसारण में 'No To War' के ऐलान के बाद लाइव ऑन-एयर इस्तीफा दे दिया. यूक्रेन युद्ध की कवरेज पर रूसी अधिकारियों द्वारा चैनल के संचालन को निलंबित करने के बाद टीवी रेन (Dozhd) के कर्मचारियों ने यह फैसला लिया था.