संगीत की कीमत इनसे जानो

  • 19:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2018
अब आपको मिलवाते हैं एक इंजीनियर से जिसने अपने जीवन को नए राग में ढाल दिया है. वह इन दिनों फुटपाथ पर संगीत सिखा रहा है. दिल्ली के आंध्र भवन के फुटपाथ पर बैठे एसबी राव सिविल इंजीनियर हैं. लेकिन बीते छह महीने से वो यहीं एक रुपये में सबको गिटार सिखाया करते हैं. हर रोज़ सुबह की शांति को इनके गिटार की धुन कुछ और गहरा कर देती है.