मध्य प्रदेश के इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बाबा के आश्रम का अतिक्रमण हटाया. कंप्यूटर बाबा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कंप्यूटर बाबा ने हाल ही में राज्य में सम्पन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार किया था. प्रशासन की कार्रवाई को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए विरोध किया है.