Electoral Bond Case: बांड नंबर जारी ना करे जाने पर SBI को नोटिस, अगली सुनवाई 18 को

  • 1:41
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2024
Electoral Bond Case Updates: इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फटकार लगाते हुए नोटिस (Supreme Court Notice To SBI) जारी किया है. अदालत ने बैंक से पूछा है कि बॉन्ड नंबरों का खुलासा क्यों नहीं किया. अदालत ने एसबीआई को बॉन्ड नंबर का खुलासा करने का आदेश दिया है. अदालत का आदेश है कि सील कवर में रखा गया डेटा चुनाव आयोग को दिया जाए, क्योंकि उनको इसे अपलोड करना है. अदालत ने कहा कि बॉन्ड खरीदने और भुनाने की तारीख बतानी चाहिए थी. अब देखने वाली बात ये होगी की 18 मार्च को होने वाली सुनवाई में SBI क्या करती है.  

संबंधित वीडियो