पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुच्चेरी समेत चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. पांचों सूबों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना होगी. साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी. इस दौरान कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.