Election Results NCP में विधायकों के पाला बदलने की बात को Ajit Pawar ने बताया अफवाह

Lok Sabha Election Results में करारी हार से एनसीपी अजीत पवार (NCP Ajit Pawar) गुट के टूटने की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट के 18 से 19 विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं. एनसीपी शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने तो ऑन रिकॉर्ड दावा किया है कि कई विधायकों के फोन उन्हे आ रहे हैं. हालांकि खुद अजीत पवार इस बात का खंडन कर चुके हैं और कहा है कि सभी विधायक उनके साथ हैं.

संबंधित वीडियो