हरियाणा (Haryana election Results) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir election Results) में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है.हरियाणा के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तस्वीर लगभग साफ होती जा रही है. हरियाणा में बीजेपी इतिहास बनाने जा रही है. वहां 52 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नज़र आ रही है. बीजेपी को 49 सीटें मिलती लग रही हैं जबकि कांग्रेस को 34 सीटों पर बढ़त है. हरियाणा के शहरी वोटरों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. शहरी हरियाणा में बीजेपी को तीस में से 21 सीटें मिलती लग रही हैं जबकि कांग्रेस को सिर्फ़ 5 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. गांवों में बराबरी की टक्कर दिख रही है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आसान बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. एनसी-कांग्रेस को 52 सीटों पर बढ़त है जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है.