कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने आज चुनाव आयोग को जोरदार फटकार लगाते हुए दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कोर्ट ने कहा इस दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग संभवत: अकेले जिम्मेदार है, उनके अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्योंकि आयोग ने चुनाव के दौरान रैलियों की इजाजत दी और रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में पूरी तरह से फेल हुई है. कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा, मतगणना के दिन की तैयारी का ब्लू प्रिंट दिखाएं नहीं तो मतगणना रोक दी जाएगी.