Chandrashekhar की एंट्री से Nagina में चुनावी लड़ाई दिलचस्प | NDTV India

  • 9:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
पश्चिमी यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. नगीना (Nagina) सीट पर चंद्रशेखर आज़ाद(Chandrashekhar Azad) की एंट्री ने इसे 'हॉट सीट' बना दिया है. बिजनौर जिले में आने वाली ये सीट, एक रिजर्व सीट है. यहां मुस्लिम आबादी करीब 50 फीसदी है, जो यहां के चुनावी समीकरण को दिलचस्प बनाती हैं. नगीना से लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद लोकप्रिय दलित नेता हैं, जिनका पश्चिमी यूपी के दलित समुदाय में अच्छा खासा प्रभाव है.

संबंधित वीडियो