सिटी सेंटर : Election 2024: First Time Voter की तादाद उत्साहजनक नहीं

  • 15:18
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2024
युवा वोटरों की संख्या बढ़ाने पर खूब सरकारी ज़ोर दिखता रहा है पर ये सफल कितना हो पाया ये कहना मुश्किल है. चार लोकसभा सीटों वाले मुंबई उपनगर का आँकड़ा बताता है कि जनसंख्या का सिर्फ़ 0.5% ही फर्स्ट टाइम वोटर है. कम से कम 3% होना चाहिए. ऐसे में अब हाउसिंग सोसाइटीज में भी रजिस्ट्रेशन कैंप लग रहे हैं.

संबंधित वीडियो