Eid 2025: ईद बहुत खुशनुमा माहौल में मनाई जाती है। आज मनाई भी गई। लेकिन मुसलमानों के मन में कई सारे सवालों पर रिजर्वेशन भी है। इनमें एक वक्फ बोर्ड बिल है तो दूसरा सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक भी है। इनके साथ ही फिलीस्तीन और इजरायल का सवाल भी ईदगाह में आज खड़ा किया गया। इन सबको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।