अंडा-पाव की वजह से हुई भायखला जेल में महिला कैदी की हत्या

मुंबई की भायखला जेल में महिला कैदी की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस रिपोर्ट में दर्ज बयान के मुताबिक, मंजुला की हत्या की वजह अंडा और पाव है. बयान में साथी महिला कैदी ने जेलकर्मियों पर मंजुला को पीटने के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.

संबंधित वीडियो