प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई से सियासत गरमाई हुई है. हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी ने कार्रवाई की है. साथ ही अब कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी ईडी ने समन भेजा है. मनी लांड्रिंग मामले में यह समन भेजा गया है. ईडी के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी को दो जून यानी कल तलब किया गया है जबकि सोनिया को 8 जून को बुलाया गया है. मामला पुराने केस से संबंधित है जिसे 2015 में बंद कर दिया गया था और फिर से खोला गया है. फारूख अब्दुला भी ईडी ने अपना शिकंजा कसा है. ऐसे में विपक्षी नेता ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.