दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर आज सुबह से ईडी की छापेमारी जारी है. एक जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी 7 जगहों पर की गई. कोर्ट ने 9 जून तक के लिए सत्येंद्र जैन को ईडी की हिरासत में भेजा है. दिल्ली की आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉंन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. इसी मामले में ईडी ने सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं आप नेता केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं वो चेक और बैलेंस रखते हैं और वो निर्दोष है. उन्हें राजनीति साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. यहां देखिए मुकेश सिंह की पूरी रिपोर्ट.