ED Notice to Mahesh Babu: साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. इस समन में महेश बाबू को आगामी 27 अप्रैल को एजेंसी के आगे पेश होने के लिए कहा गया है. ED का यह समन रियल एस्टेट निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार महेश बाबू उस रियल एस्टेट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे. महेश बाबू से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी.