शरद पवार पर ED की तलवार? मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पवार का भी नाम

  • 1:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2019
महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेताओं में शुमार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र कार्पोरेशन बैंक से जुड़े घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी ने एफआईआर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, उनके भतीजे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत पवार और महाराष्ट्र स्टेट कार्पोरेशन बैंक से जुड़े 70 लोगों को आरोपी बनाया है. यह 25 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है. शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी. पवार का कहना है कि उनको इस बारे में नोटिस नहीं मिला है. लेकिन अगर उनके खिलाफ़ मामला दर्ज है तो वो इसका स्वागत करते हैं. बताया जा रहा है कि बैंक का ये घोटाला 2500 करोड़ का है और इसमें पवार के भतीजे अजित पवार का भी नाम है.

संबंधित वीडियो