चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों की शंकाओं के समाधान के लिये 12 मई को सर्वदलीय बठक बुलायी है. पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद 16 राजनीतिक दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए थे. आयोग की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक सर्वदलीय बैठक के लिये 7 राष्ट्रीय दलों के अलावा 48 राज्य स्तरीय दलों को बुलाया गया है. आयोग द्वारा इस बाबत सभी 55 दलों के अध्यक्षों को भेजे पत्र में उनकी पार्टी के दो-दो प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने के लिये नामित करने को कहा गया है.