कल मतगणणा होने से पहले इवीएम की विश्वसनियता को लेकर हंगामा मचा हुआ है.उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP की तरफ से ये कहना की प्रजातंत्र की रक्षा के लिए हथियार भी उठा सकते हैं. वहीं, आम आदमी पारटी के सौरभ भारद्वाज का कहना है कि जान बूझ कर हिंसा की स्थिति पैदा कर रहा है. इस तरह के सुर सुनाई दे रहे हैं , इसी को देखते हुए गृहमंत्रालय ने हिंसा की आशंका जताई है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिवों को इस सिलसिले में सावधान किया है. कांग्रेस का कहना है कि 22 पार्टियों की मांग को खारिज करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है, चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक विक्टरी मशीन बन गया है. इस बीच यूपी में , खास तौर पर मेंरठ में सपा-बसपा कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर जमे हैं. यूपी ही नहीं देश भर में कई जगह इस तरह का मंज़र है.