Ebrahim Raisi Sri Lanka Visit: Iran के गृहमंत्री गिरफ्तारी के डर से President के साथ दौरे पर नहीं आए

  • 2:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2024
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान के तीन दिनों के दौरे के बाद श्रीलंका के एक दिन के दौरे पर पहुंचे. ईरान के किसी भी राष्ट्रपति का 16 साल बाद ये पहला श्रीलंका दौरा है. इससे पहले 2008 में ईरान के तब के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद श्रीलंका आये थे और उसके बाद रईसी का ये दौरा जो है.