Tibet Earthquake: आज सुबह भारत और नेपाल में बहुत सारे लोगों की नींद भूकंप के झटकों से खुली। लेकिन दरअसल भूकंप का केंद्र तिब्बत में था जहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई। इस तबाही की पूरी तस्वीर अभी आनी बाक़ी है। फिलहाल ये ख़बर है कि 95 लोग इस भूकंप की चपेट में आकर चल बसे। ये तादाद और बड़ी हो सकती है।