NDTV-डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य में भारत के लक्ष्य - संपूर्ण स्वास्थ्य टेलीथॉन में, नगालैंड के शिक्षा मंत्री, तेमजिन इमाम अलॉन्ग ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में COVID द्वारा लाए गए बदलाव के बारे में बात की. उन्होंने आगे कहा, "स्वच्छता केवल हाथ धोने और साफ रखने के बारे में नहीं है बल्कि यह समग्र स्वच्छता के बारे में भी है."