मेक्सिको दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रग कार्टेल्स का गढ़ है, जो अमेरिका और अन्य देशों में मादक पदार्थों (Alcoholic beverage) की तस्करी करते हैं। इनमें सिनालोआ कार्टेल (Sinaloa Cartel) सबसे ताकतवर है, जिसे कुख्यात ड्रग लॉर्ड अल चापो (El Chapo) दशकों तक संचालित करता रहा। जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल इसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है, जो हिंसा और सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी के लिए जाना जाता है। गल्फ कार्टेल और लॉस जेटास भी खतरनाक संगठनों में शामिल हैं, जिनका प्रभाव सरकारी भ्रष्टाचार और घूसखोरी से बढ़ा। अमेरिका लंबे समय से इन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इनकी जड़ें अब भी मजबूत बनी हुई हैं।