Drone Didi Yojana: ‘बैटरी गच्चा देने लगी...’, परेशान ड्रोन दीदियों का छलका दर्द

  • 5:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024

Drone Didi Scheme: मध्यप्रदेश की ड्रोन दीदियां बेहद परेशान हैं, जिन्हें सरकार ने आत्मनिर्भर बनाने के लिये हाथों में ड्रोन थमाया था. लेकिन ड्रोन के बैट्री की सांसें ऐसे फूलने लगीं कि ये बैटरी के रहमोंकरम पर निर्भर हो गई. सतना, रीवा, सीधी और देवास जिलों में कुछ ड्रोन दीदियों ने अपना किस्सा साझा किया.