अगर आप विदेशों में नौकरी करने के सपने देख रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए हैं. सरकार अगले पांच वर्षों में विकसित अर्थव्यवस्थाओं में लाखों नौकरियों की मांग को पूरा करने के लिए भारत के Professionals के कौशल को उनके Skill को विकसित करने की योजना बना रही है. सरकार के अनुमान के मुताबिक अगले 5 साल में 16 देशों में क़रीब 40 लाख नौकरियां के अवसर होंगे. इन नौकरी के अवसरों का अनुमान राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल यानी NSDCI द्वारा किए गए एक अध्ययन में लगाया गया है, जो कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय MSDE को रिपोर्ट करता है.