ड्रोन का ड्रामा : पिज्जा नहीं, सिर्फ डिब्बा भेजा गया

कुछ दिन पहले ड्रोन से पिज्जा डिलीवरी के एक वीडियो ने सबको चौंका दिया था, लेकिन उसमें हैरान कर देने वाली एक बात और है। खिलौनानुमा इस हवाई जहाज से सिर्फ पिज्जा का डिब्बा पहुंचाया गया था, पिज्जा नहीं और यह बात पुलिस जांच में सामने आई है।