2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगी हुई है. लेकिन इस दिवाली दिल्ली वालों को आस पड़ोस के राज्यों से पटाखे नहीं लाने पड़ेंगे क्योंकि अब केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस और मानकों के अनुसार बनाए गए ग्रीन पटाखे दिल्ली में ही मिल सकेंगे. शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर केंद्रीय विज्ञान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ये ग्रीन पटाखे जारी किए. ये ग्रीन पटाखे सीएसआईआर और नीरी के साझा रिसर्च से तैयार किए गए हैं. इन्हें बनाने के लिए CSIR(वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) ने पटाखे बनाने वाली कंपनियों के साथ 230 MOU किए हैं.