डॉ आशुतोष रघुवंशी (Dr Asutosh Raghuvanshi On Covid) ने NDTV Solutions Summit में कहा कि प्राइवेट अस्पताल पब्लिक सेक्टर में बहुत निकटता से काम करते हैं. लेकिन प्राइवेट हेल्थकेयर हो या पब्लिक हेल्थकेयर, दोनों के लिए रेगुलेशन या ऐसा कुछ जरूरी है. मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि प्राइवेट हेल्थकेयर सिर्फ हायर लेवल पर है और पब्लिक हेल्थकेयर उसके स्तर पर नहीं है. उत्तरदायित्व पब्लिक हेल्थकेयर की भी उतना ही है जितना प्राइवेट हेल्थकेयर का. मरीजों की संख्या ज्यादा होने से अस्पताल संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए बेड उपलब्ध नहीं हैं और मरीज उन्हें बेड न मिलने की शिकायत कर रहे हैं. यह अप्रत्याशित हालात हैं और इसके लिए हम तैयार नहीं थे. एक सप्ताह में प्रोडक्शन लाइन में सुधार की आशा है.