Donald Trump Hush Money Case Hearing: हश मनी केस में आज डोनाल्ड ट्रंप की सजा के ऐलान होगा ये बात तय हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने भी ट्रंप की याचिका को खारिज कर दिया है. ट्रंप ने आज सजा का ऐलान टालने की अपील की थी. हालांकि ट्रंप को आज होने वाली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली पेश होने का विकल्प दिया गया है. साथ ही ये बात भी सामने आई है कि उन्हें जेल की सजा नहीं होगी. Chandra Arya News: भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने एलान किया कि कनाडा के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मैं इस रेस में शामिल हो रहा हूं. हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का एलान किया था. सांसद लगातार उनका विरोध कर रहे थे.