अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के तमाम देशों के ऊपर टैरिफ बढ़ा दिया । कल यानि 9 अप्रैल से बढ़े टैरिफ बढ़ाने लागू होंगे । चीन पर 34 फीसदी , भारत पर 26 फीसदी , जापान पर 24 फासदी तो यूरोपियन यूनियन पर 20 फीसदी टौरिफ लगा दिया । इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया है । दूसरे देशों ने भी जवाबी कार्रवाई में टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है । वहीं भारत की व्यापार समझोते को लेकर को लेकर अमेरिका से बातचीत जारी है । विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं । टैरिफ वार के चलते भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार सोमवार को कफी गिर गए । हालांकि मंगलवार को भारत और दूसरे देशों के शेयरबाजार में सुधार देखने को मिला । टैरिफ वार का सबसे ज्यादा असर अमेरिकी बाजार और कंपनियों पर हुआ है । ट्रंप की धमकी का क्या होगा असर और क्या है भारत की तैयारी ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा