US Green Card: क्या आप अमेरिकी नागरिक से शादी करके ग्रीन कार्ड हासिल करने की योजना बना रहे हैं? या आपका कोई अपना इस प्रक्रिया से गुज़र रहा है? तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अमेरिका ने शादी के ज़रिए ग्रीन कार्ड देने के नियमों में बड़ी सख्ती कर दी है। अमेरिका अब शादी से जुड़े इमिग्रेशन फ्रॉड यानी धोखाधड़ी को रोकने के लिए कमर कस चुका है। खासतौर पर उन मामलों में जांच तेज़ कर दी गई है जहाँ अमेरिकी नागरिक का जीवनसाथी विदेश में है या जिनकी हाल ही में शादी हुई है और जीवनसाथी ने अभी तक अमेरिका में प्रवेश नहीं किया है।