Donald Trump Attacked: ट्रंप पर हुए हमले के बाद क्या America में बंद हो पाएगा Gun Culture?

  • 21:54
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

American Gun Culture: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर गोलीबारी की घटना से अमेरिका हिल गया है। हालांकि ट्रंप को इससे राजनीतिक लाभ होता दिख रहा है। पहली बात तो ये हुई कि वो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। दूसरी तरफ उनको सहानुभूति का लाभ भी मिल सकता है। लेकिन  अमेरिका के लिए उसकी गन कल्चर ही अब गले की फांस बन गया है...वैसे तो अमेरिकी सियासत में गन कल्चर पर खूब बात होती है...लेकिन होता कुछ नहीं....ट्रंप पर हुए हमले ने गन कल्चर के मुद्दे को फिर से गर्मा दिया है....जिस तरह वहां बात बात पर गोलियां चल जाती हैं, उसके बाद लोग यही कह रहे हैं कि जब बोया पेड़ बंदूक का तो शांति कहां से होय।

संबंधित वीडियो