प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टोक्यो ओलिंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम से फोन पर बात की. पीएम ने महिला हॉकी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया. ब्रिटेन से मिली हार के बाद दुखी महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'रोइए मत, आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है.' उन्होंने कहा, आप रोना बंद करिए...देश आप पर गर्व कर रहा है. बिल्कुल भी निराश नहीं होना है. आप लोगों की मेहनत से हॉकी, जो देश की पहचान है, पुनर्जीवित हो रही है.'