मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन डॉ. प्रतीत समदानी कहते हैं कि 'ब्लड प्रेशर अब बूढ़ों या बुढ़ापे की बीमारी नहीं रही। रोज हम देखते हैं कि 20-30 साल की उम्र के मरीज आते हैं, जिन्हें हाइपरटेंशन की शिकायत रहती है और इन लोगों में ऐसा कोई लक्षण भी नहीं होता। ये लोग अक्सर सिरदर्द या किसी और लक्षण के साथ हमारे पास आते हैं। हमें किसी लक्षण के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहिए।' डॉ. समदानी की राय है कि 'अगर आपकी उम्र 20 या 30 साल भी हो तो भी नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करनी चाहिए।'