डॉक्टरों की पर्ची समझ से परे!

  • 2:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2014
डॉक्टर साहब की पर्ची या तो वह खुद पढ़ पाते हैं या फिर केमिस्ट, मजाक में यह बात कही जाती है। लेकिन यह बात अदालत के लिए तकलीफदेह हो जाता है, खासकर तब जब डॉक्टरों के लिखे से इंसाफ पर आंच आने लगे। महाराष्ट्र में वर्धा के एक डॉक्टर ही इस मामले में हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने सरकार को तलब किया, तो सरकार की नींद खुली।