ख़बरों की दुनिया मायाजाल में बदल गई है. नेता आप पर जादू करने के लिए तरह-तरह के तिकड़म कर रहा है. इसलिए फेक न्यूज़ से जो लड़ेगा सरकारें उसे भी फेक न्यूज़ घोषित कर देंगी. आपके लिए बचने का रास्ता बहुत कम है. नेता, सांसद, फेक न्यूज़ या फोटोशॉप फैलायेंगे और आपके अखबार और चैनल चुप रह जायेंगे तो आपको पता कैसे चलेगा.