क्या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग पहली बार भारत में चार दशक से भी पहले प्रस्तावित किया गया था? टेक्निकल गुरुजी के साथ गैजेट्स 360 के इस एपिसोड में, हम 27 साल बाद 2004 के चुनाव के दौरान सभी 543 निर्वाचन क्षेत्रों में इसके उपयोग से पहले Electronics Corporation Of India Limited(ECIL) द्वारा भारत में ईवीएम के विकास पर करीब से नज़र डालते हैं.