मंगलवार को जारी विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत चालू वित्त वर्ष सहित अगले तीन वर्षों में 6.7 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर्ज करते हुए सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। विश्व बैंक की नवीनतम वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वित्त वर्ष 2023/24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) में विकास दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत होने का अनुमान है - जो जनवरी में अनुमान से 1.9 प्रतिशत अधिक है। इसमें आगे कहा गया है कि वैश्विक वृद्धि 2024 में 2.6 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है, जो 2025-26 में औसतन 2.7 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। यह कोविड-19 से पहले के दशक के 3.1 प्रतिशत के औसत से काफी कम है।