गुजरात : सरकारी ने नहीं की मदद तो पानी की समस्या से परेशान शख्स ने खुद खोदा कुआं

  • 3:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2023
गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में पानी की भारी कमी से जूझते एक आदिवासी शख्स ने कमाल की मिसाल पेश की. जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कदौली-मोहली गांव के रहने वाले कुशल भील अपने घर के ठीक सामने कुआं खोद रहे हैं. भील का कहना है कि वे मानसून की बारिश शुरू होने तक कुआं खोदना जारी रखेंगे. अब कुशल की तुलना दशरथ मांझी से की जा रही है.