Elon Musk और Brazil कोर्ट के बीच बढ़ा विवाद, X ने अपना कामकाज बंद किया | NDTV India

  • 1:11
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

X Banned In Brazil: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ब्राजील में अपना कामकाज बंद कर दिया है... कंपनी के सीईओ इलॉन मस्क ने आज ये जानकारी दी... उन्होंने फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के सेंसरशिप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया... इलॉन मस्क ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अलेक्जेंड्रे डी मोरेस के सीक्रेट सेंसरशिप और प्राइवेट जानकारी सौंपने की मांगों के चलते हमने ब्राजील में X ऑफिस बंद करने का फैसला लिया है... ये फैसला मुश्किल था, लेकिन हमारे पास शर्मिंदा हुए बिना अपने कामों को समझाने का कोई तरीका नहीं था.... X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अलेक्जेंड्रे डी मोरेस की धमकियों की जानकारी दी... कंपनी ने बताया कि मोरेस ने एक सीक्रेट आदेश में धमकी दी थी, जिसे X ने अब शेयर किया है...