इन दिनों भारत के आर्थिक हालात पर हर तरफ चर्चा हो रही है. इसमें एक ओर नोटबंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार की प्रतिक्रिया पर चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर जीएसटी को लेकर कहा जा रहा है कि इससे व्यापारियों को दिक्कत हो रही है और उसके तरीकों को और सरल बनाने की जरूरत है. मुकाबला में इन्हीं मुद्दों पर देखिए चर्चा.