खबरों की खबर : कांग्रेस में अपनों से ही दो दो 'हाथ'

  • 16:45
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2020
कांग्रेस पार्टी जहां हारी है वहां तो उसके नेता पंजा लड़ा ही रहें हैं, लेकिन जिन राज्‍यों में पार्टी जीती है और सरकार चला रही है वहां भी पार्टी के नेता आपस में पंजा लड़ाते दिख रहे हैं. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर सिरफुटौव्‍वल खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही. ताजा विवाद मिलिंद देवड़ा और अजय माकन के बीच का है. मिलिंद देवड़ा ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर दी जिसके बाद अजय माकन ने देवड़ा को नसीहत दे डाली. माकन ने कहा दिया, ''भाई, कांग्रेस छोड़ना चाहते हो तो छोड़ दो. कांग्रेस छोड़कर आधे-अधूरे तथ्यों का प्रचार करना.' वहीं मध्‍यप्रदेश में कमलनाथ और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आमने सामने हैं.

संबंधित वीडियो