Dilpreet Taggar Exclusive: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बसी दिलप्रीत टग्गर यहाँ के मीडिया हाउस एसबीएस स्पाइस की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं और पिछले कई सालों में उन्होंने भारतीय सिनेमा के प्रति यहाँ के लोगों का रुझान बढ़ते देखा है और इसी पर उन्होंने एनडीटीवी से बात की साथ ही उन्होंने भारतीय सिनेमा के प्रतीक ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों की उत्सुकता के बारे में भी बताया।