'दिल है दीवाना' गाना हुआ हिट, अब तक मिले 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज

  • 13:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2021
आज हम बात कर रहे हैं दो ऐसी शख्सियतों से जिनका दखल संगीत में है और हाल ही में उनका नया गाना 'दिल है दीवाना' आया है. इस गाने पर अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस गाने से जुड़ीं जारा खान और तनिष्क बागची से हमारे सहयोगी प्रशांत शिशौदिया की खास बातचीत...