Bihar CM Nitish Kumar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने मंत्री को टोपी पहनाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार करते हुए ऐसा किया है. हालांकि, कुछ लोगों को कहना है कि सीएम नीतीश ने टोपी पहनने से इनकार नहीं किया था, उन्होंने टोपी उठाकर अपने मंत्री को पहना दी थी. सीएम नीतीश कुमार पहले भी ऐसा करते रहे हैं. कई बार जब उन्हें माला पहनाने की कोशिश करता तो वो माला लेकर पहनाने वाले को ही पहना देते है. इस वीडियो को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.