Diabetes In India: आबोहवा जब ख़राब हो जाए तो तबीयत कब तक ठीक रह पाएगी... तेज़ी से होने वाला आधुनिकीकरण अपने साथ प्रदूषण जैसी भयानक चुनौतियां लेकर आया है जो हवा पानी को तो बर्बाद कर ही रही हैं हमारी सेहत के लिए भी बहुत ख़तरनाक साबित हो रही हैं... इससे जुड़ी एक से एक नई रिसर्च हर रोज़ सामने आ रही है... ऐसी ही एक ताज़ा रिसर्च प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल लांसेट में आई है जो बता रही है कि प्रदूषित हवा टाइप टू डायबिटीज़ का ख़तरा बढ़ा सकती है...