सेना ने सीमित और आपातकालीन अभियानों के लिये ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter) की उड़ान को मंजूरी दे दी है.अब सिर्फ वही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेंगे जिसको पूरी तरह से चेक कर लिया गया है और उसे उड़ान के लिये सही पाया जाएगा. देश में बने ध्रुव हेलीकॉप्टर की उड़ान पर रोक तब लगाई थी जब दो महीने के भीतर इस हेलीकॉप्टर के तीन हादसे हो गए थे