Bihar Politics: RJD में बड़ा बवाल! मसौरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रेखा पासवान को हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास (राबड़ी हाउस) के बाहर पहुंचे। पोस्टर, पोस्टकार्ड हाथ में लेकर नारेबाजी की, "जाओ जाओ" के नारे लगाए और धरना शुरू कर दिया।