Uttarakhand Cloudburst: रिपोर्टर किशोर रावत ने गजब का जज्बा दिखाया है। जहां हर कुछ कदम पर जानलेवा अड़चन थीं। जहां सड़कें टूट गई थीं। पुूल टूट गए थे। फिसलन भरे जंगल जहां इंसान नहीं जाते।किशोर के हौसले ने उन्हें हाईवे बना दिया। रास्ते में वो गिरे।फंसे लेकिन रूके नहीं। नतीजा आज वो आपके लिए जो तस्वीरें लाए हैं वो अब से पहले किसी ने नहीं देखी हैं। आपको याद होगा 5 तारीख को धराली की तस्वीरों में एक आदमी मलबे से निकल कर आगे बढ़ते हुए दिखा था। आज धराली पहुंचने के बाद किशोर ने उन्हें खोज लिया है। पांच तारीख को वो जान बचाने की जंग लड़ रहे थे आज वो खड़े हो कर बोल रहे हैं। उन्हें बोलते हुए देखना बहुत मार्मिक अनुभव है... #uttarkashicloudburst #dharali #uttarakhandnews #CMDhami