प्रचंड गर्मी के बीच देश के कुछ इलाक़ों में पानी की ज़बरदस्त किल्लत की तस्वीरें भी आ रही है, ऐसी ही एक तस्वीर मध्य प्रदेश की है, जहां धार ज़िले में जल मिशन योजना के दावों की ऐसी पोल खुली है कि तस्वीरें देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. क्योंकि धार के नालछा विकासखंड में चायडीपुरा के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए अपनी जान जोख़िम में डालकर 250 फीट गहरी खाई में उतरकर पीने का पानी लाना पड़ता है और पानी के लिए इनकी ज़िन्दगी हर दिन दांव पर लगती है.