कुशलता के कदम: महिलाओं के हुनर का विकास

  • 17:44
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2021
धनबाद में देश की सबसे समृद्ध कोयला पट्टियां हैं, इन खाद्यानों से 'काला सोना' कहे जाने वाले कोयला से बिजली पैदा की जाती है जिससे पूरा देश रौशन होता है. लेकिन खुद धनबाद में कुछ परिवार लाचारी और गरीबी के अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर है. इन परिवारों को CMPDI के सिलाई स्कूलों से खासी मदद मिली. यहां महिलाएं अपने हुनर को निखारकर न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही हैं बल्कि सफलता की नई परिभाषाएं भी लिख रही हैं. कुशलता के कदम के इस एपिसोड में देखिए धनबाद की सुनीता की बदलाव की दास्तां.

संबंधित वीडियो